हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- रामनगर। करणी सेना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति करणी सेना सूरज चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को कोसी बैराज स्थित निजी संस्थान में करणी सेना का प्रदेश स्तरीय स्थापना सम्मेलन आयोजित हुआ। संचालन जिलाध्यक्ष कल्पना वर्मा ने किया। वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार को लेकर ठोस व्यवस्था की मांग की। कहा कि जनसंख्या वृद्धि कानून की आवश्यकता है। प्रदेश में लव जिहाद बढ़ रहा है और पलायन भी चिंता का विषय बना हुआ है। इसे रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री करणी सेना हरीश वर्मा, भाजपा नेता इंदर सिंह रावत, दीपू आर्य, लाखन, शुभम उत्तम, किशोर शर्मा, योगेंद्र राणा, विजेंद्र चौहान आरती, कुलदीप अग्रवाल, पुष्कर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...