कुशीनगर, सितम्बर 15 -- कुशीनगर। फाजिलनगर ब्लॉक के सुमही गांव में करणी सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें संगठन के विस्तार और मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह राजपूत ने कहा कि करणी सेना समाज के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है। संगठन की ताकत एकजुटता में है और सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला संरक्षक अभय सिंह अंकुर ने कहा कि युवाओं को जोड़ने से संगठन और अधिक सशक्त होगा। यह संगठन केवल सामाजिक मुद्दों पर ही नहीं, बल्कि शिक्षा, रोजगार और समाज के उत्थान के लिए भी कार्यरत है। बैठक में करणी सेना की ब्लॉक इकाई का गठन किया गया, जिसमें प्रिंस सिंह को अध्यक्ष व प्रियांशु सिंह राजपूत को महामंत्री तथा कार्यकारणी क...