सीतामढ़ी, मई 7 -- सुरसंड। फैक्ट्री में किसी भारी वस्तु के सिर पर गिर जाने से थाना क्षेत्र के करड़वाना पंचायत के सोंदही गांव निवासी एक किशोर की मौत सोमवार की देर रात महाराष्ट्र के पुणे स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री में हो गयी। मृतक सुजय यादव सोंदही गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी शिवचंद्र यादव का पुत्र था। परिजनों के अनुसार वह इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने आया था। उसके बाद वह बिना किसी को जानकारी दिये अपने गांव के अन्य साथियों के साथ पुणे चला गया। वह महाराष्ट्र के पुणे जिला के सांगली थाना क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि नामक एल्युमिनियम फैक्ट्री में काम कर रहा था। काम के दौरान सोमवार की रात उसके सिर पर कोई भारी वस्तु गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार वह दो भाइयों में छोटा...