मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के बोरबारा से 23 जुलाई को घर से लापता किशोर सत्यम कुमार को पुलिस ने शनिवार की दोपहर उसके घर से बरामद कर लिया। पुलिसिया पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह खुद ही घर से भाग गया था। मामले को लेकर प्रेमनाथ महतो ने गुरुवार को थाना में आवेदन दिया था, जिसमें गांव के ही सौरभ कुमार व प्रिंस कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया था। प्रभारी थानेदार देवरंजन कुमार ने बताया कि किशोर का रविवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...