मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मड़वन, एक संवाददाता करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर किशोरी की मां ने बुधवार को करजाडीह निवासी विकास कुमार सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि बीते छह अप्रैल की सुबह करीब 4:00 बजे किशोरी दरवाजे पर थी। इसी दौरान चारपहिया वाहन से आरोपितों ने पुत्री का अपहरण कर लिया। आरोपित विकास के घर पर शिकायत लेकर गई तो मनोज पासवान, सुबोध पासवान व अन्य लोगों ने धक्का देकर दरवाजे से भगा दिया। अपर थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...