मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर में रविवार को पुलिस ने हत्या के आरोपित अभिषेक राणा उर्फ राणा के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। फरवरी महीने में प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर प्रकाश पासवान को भोजन में जहर मिला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मामले में प्रकाश की पुत्री रीना देवी ने करजा थाना में अमरजीत पासवान के पुत्र अभिषेक राणा उर्फ राणा पासवान पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था। लागातर फरार रहने के बाद न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश पर आरोपित के घर एसआई कृष्णकांत मिश्रा, नवीन कुमार व पुलिस बल की मौजदूगी में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती की गई।...