मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक पर बुधवार की देर रात करीब दो बजे बेकाबू ट्रक दुकान में घुस गया। इसमें दुकान का काउंटर, एस्बेस्टस व कई खंबे क्षतिग्रस्त हो गये। बताया जाता है कि पकड़ी चौक पर बालू, गिट्टी, पान दुकान, किराना जेनरल स्टोर, स्टेशनरी की दुकान है। दुकान के पीछे घर भी है। ट्रक भगवानपुर से रेवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया। थोड़ी दूर दुकान के बाहर एक व्यक्ति सोया हुआ था। आवाज होने पर वह भाग गया। इस दौरान अफरा-तफरी मच रही। ट्रक के चालक को पकड़ लिया गया, जबकि उपचालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...