मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मड़वन। करजा थाने के गवसरा वार्ड तीन में सोमवार को मो. आरिफ की पत्नी गुलशाद (22) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। महिला का मायका मध्यप्रदेश में था। पति बाहर रहकर मजदूरी करता है। सूचना पर पहुंचे एसआई बालेश्वर राणा और एफएसएल की टीम ने जांच की। मायके वालों को सूचना दे दी गई है। ससुरालवालों ने पुलिस को बताया कि सुबह में देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अंदेशा हुआ तो दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो दंग रह गया। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...