मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के पानापुर अख्तियारपुर गांव में पुलिस ने शनिवार को सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आठ बोतल व दो टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गई। मामले में करजा थाने के एंटी लिकर प्रभारी कृष्णकांत के बयान पर पानापुर अख्तियारपुर निवासी पप्पू जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसमें बताया गया है कि करजा पुलिस को सूचना मिली कि पानापुर अख्तियारपुर में एक व्यक्ति विदेशी शराब बेच रहा है। इसके बाद चिह्नित स्थल पर छापेमारी की गई। इस दौरान एक युवक भागने का प्रयास करने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। वहीं, जब उसके बाइक की तलाशी लग गई तो उसकी डिक्की से आठ बोतल व दो टेट्रा पैक शराब बरामद हुई। इसके बाद बाइक को जब्त करते हुए धराए युवक को गिरफ्त...