मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी ममता कुमारी के समक्ष भूमि विवाद, सीमांकन, रास्ता का विवाद, जमीन कब्जा करने समेत विभिन्न प्रकार के आठ मामले आये। इनमें दो का निष्पादन किया गया। वहीं चार मामले में अमीन को मापी करने का निर्देश एवं दो मामले को कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया। सीओ ने बताया कि जल्द ही रिपोर्ट सौंपने के बाद मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा। मौके पर करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस समेत अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...