मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के बोरबाड़ा में बुधवार को चोर समझकर स्थानीय लोगों ने एक युवक की पकड़कर पिटाई कर दी। वह इधर-उधर घूम रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में ले दिया। युवक छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार है। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क साधा। परिजनों ने बताया कि मुकेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है। वह पिछले 15 दिनों से घर से लापता है। करजा प्रभारी थानेदार कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि परिजनों को इलाज का पर्चा लाने के लिए कहा गया है। उनके आने के बाद जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...