मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही के समीप से करजा पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करजा थाना क्षेत्र के चक गुलाम मोहम्मद निवासी दीपक कुमार व डेविड कुमार के रूप में हुई। मामले में करजा थाने के एसआई कृष्णकांत मिश्रा के बयान पर केस दर्ज किया गया है। दर्ज मामले के अनुसार करजा पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक से गोरियारा से नहर के रास्ते पकड़ी चौक आ रहे हैं। इसके बाद घेराबंदी कर तलाशी ली गई। इस दौरान दोनों युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले में थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...