मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के चमरूआ के समीप एनएच-722 पर बुधवार की अहले सुबह चावल लदा एक ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने जख्मी चालक को इलाज के लिए सीएचसी मड़वन में भर्ती कराया। यहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के अजीत यादव के रूप में हुई है। बताया गया कि चावल लदा ट्रक मध्य प्रदेश से सिलीगुड़ी जा रहा था। इसी दौरान चमरुआ के समीप अचानक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि ट्रक जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...