मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मड़वन। करजा थाने के डीह पकोही गांव में शुक्रवार को लंबे समय से बीमार चल रहे बाबूलाल राय के पुत्र मदन राय (54) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर परिजनों ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही भगीरथ राय, गरीबनाथ राय, अमरजीत राय एवं चंदन कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपितों से जमीन विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। इधर, भगीरथ राय ने कहा कि उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बीमारी से मौत होने की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...