मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के विशुनपुर चौक स्थित सीएसपी से 1.72 लाख लूट मामले में संचालक कुमोद राम के बयान पर शुक्रवार को तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। घटनास्थल व उसके आसपास के लोगों से पूछताछ की है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए विशनपुर चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी से 1.72 लाख रुपये लूट लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...