मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मड़वन। एक संवाददाता करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में गलत नीयत से घर में घुसे युवक की पीट-पीट कर हत्या मामले में थाने में मंगलवार को आठ नामजद व 50-60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। केस थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस के बयान के आधार पर हुआ है। वहीं, मामले में पूछताछ के लिए थाने लाए गए तीन लोगों में से एक शंभू साह को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बयान में बताया है कि रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी श्वेता कुमारी व डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने रविवार रात 12:30 बजे सूचना दी गई कि पकड़ी पकोही में शंभू साह के घर के पास एक अज्ञात युवक को चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ा और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है। शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ...