मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मड़वन। करजा थाने के करजा नया टोला से पुलिस ने छापेमारी कर एक झोपड़ी से 10 लीटर देसी शराब बरामद की है। मामले में एएलटीएफ प्रभारी कृष्णकांत मिश्रा के बयान पर लखि पासवान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपित भाग गया। झोपड़ी की तलाशी के दौरान 10 लीटर शराब बरामद हुई। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...