मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र की रूपवाड़ा पंचायत के वार्ड-12 बहोरा में गुरुवार की दोपहर आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ितों में सरस्वती देवी, जितनी देवी व अकली देवी शामिल है। बकरी, बर्तन, अनाज, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। मुखिया मुकुंद कुमार की सूचना पर फायरब्रिगेड व करजा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी सीओ को दी गई है। अंचल प्रशासन की ओर से तत्काल पीड़ित परिवार को पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराई गई है। इधर, सीओ ममता कुमारी ने बताया कि आपदा के तहत अग्निपीड़ितों को 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...