मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दो युवतियों का अपहरण कर लिया गया। मामले में दोनों के परिजनों ने थाना में आवेदन दिया है। एक युवती के परिजन ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त को आरोपित सरोज कुमार ने पुत्री का अपहरण कर लिया। किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी युवती के परिजन ने बताया कि 28 अगस्त को राहुल कुमार व एक अन्य ने पुत्री का अपहरण कर लिया। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...