सुपौल, जुलाई 22 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता सुपौल जिला के सरायगढ़ में आयोजित सेव सेल्यूशन के वार्षिक सम्मान समारोह में सुपौल समरोह में सुपौल, मधेपुरा, सहरसा एवं मधुबनी जिला के सीएसपी संचालकों ने भाग लिया। इस दौरान करजाईन बाजार की सीएसपी संचालक अभिलाषा कुमारी को एपीवाई में 1 रैंक, पासबुक प्रिंटिंग में 3 रैंक, स्लैब फोर एचीवर में 1 रैंक, पीएमजेडीवाई खाता खुलवाने में 2 रैंक, पीएमजेजेबीवाई में 2 रैंक तथा सबसे अधिक कमीशन में 1 रैंक मिला। एक साथ छह पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण तथा बैंककर्मियों ने खुशी जताते हुए अभिलाषा कुमारी को बधाई दी है। इस अवसर पर चीफ सर्कल हेड बृज बिहारी सिंह, पटना सर्कल हेड संतोष कुमार, नेटवर्क मैनेजर पिंटू कुमार चौधरी, आरबीओ अजय कुमार सिंह, कुंदन कुमार, सेव के जिला कॉर्डिनेटर शशि कुमार सागर सहित सीए...