प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करछना स्टेशन को 9.8 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है। यह स्टेशन तिहरीकृत रेल मार्ग का हिस्सा होने के साथ ही भविष्य में 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति वाती ट्रेनों से जुड़ जाएगा। करछना रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22 मई गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि नवविकसित स्टेशन पर एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म के साथ ही नए स्टेशन भवन का भी निर्माण किया गया है। नया स्टेशन आकर्षक डिज़ाइन के साथ आधुनिकता एवं सुंदरता का नमूना है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक बनाया गया है। फुट ओवर ब्रिज को तीन मीटर चौड़ा किया गया है। यात्रियों को बारिश एवं धूप से सुरक...