गंगापार, फरवरी 13 -- करछना, संवाददाता। बीते कई दिनों से दिन में कड़ी धूप और गर्म दिन के चलते रबी की मुख्य फसल गेहूं की पैदावार पर इसका असर पड़ सकता है। इस समय जहां गेहूं की फसल को भरपूर पानी की आवश्यकता है वहीं नहरों में भी पानी का टोटा है। किसानों का मानना है कि गेहूं की अच्छी फसल के लिए अभी कुछ दिनों तक ठंड जरूरी है। करछना रजबहा, भुंडा रजबहा में पानी का अभाव है। ऐसे में नहर से सिंचाई पर आश्रित किसानों की खेती पर इसका असर पड़ रहा है। किसानों ने जल्द से जल्द नहरों में पानी दिए जाने की मांग की है। विभाग के जिम्मेदार लोग रोस्टर के हिसाब से पानी नहरों में छोड़ने की बात कह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...