गंगापार, अक्टूबर 11 -- करछना क्षेत्र में इस वर्ष भी श्रीरामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। रामलीला कमेटी के आयोजक मंडल ने बताया कि इसका शुभारंभ 12 अक्टूबर से होगा और 25 अक्टूबर को भरत मिलाप एवं दशहरा कार्यक्रम के साथ समापन होगा। आयोजन तहसील परिसर के पीछे संपन्न होगा। कार्यक्रम में नारद मोह, ताड़का वध, धनुष यज्ञ, राम वनवास, सीता हरण, लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति, रावण वध एवं दीपोत्सव सुन्दरकांड के प्रसंग मंचित किए जाएंगे। कमेटी ने क्षेत्रवासियों से सपरिवार उपस्थिति की अपील की है, ताकि वे प्रभु श्रीराम की लीला का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...