प्रयागराज, अप्रैल 13 -- करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में एक दलित युवक की हत्या कर शव जला दिया गया। रविवार तड़के अधजला शव देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। कार्रवाई की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया। करछना के भुंडा चौकी के इसौटा गांव निवासी अशोक कुमार का इकलौता बेटा 38 वर्षीय देवीशंकर शनिवार रात से लापता था। पिता अशोक कुमार ने बताया कि गांव के दिलीप सिंह उसे गेहूं की ढुलाई के लिए बुलाकर ले गए थे। इसके बाद से पता नहीं चला। रविवार सुबह गांव से 200 मीटर दूर बागीचे में देवीशंकर का शव अधजला मिला। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। भीड़ एकत्र हो गई। भीम आर्मी से जुड़े सदस्य भी वहां पहुंच गए। सूच...