गंगापार, अगस्त 20 -- थाना क्षेत्र के कैथी चौराहे पर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए ट्रक के तीन टायर रिम समेत उड़ा दिए। महोरी रीवा निवासी शिवम शुक्ला, पुत्र राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि उसने अपना ट्रक बीती रात हीरालाल धर्मशाला के पास खड़ा किया था। देर रात करीब दो बजे अज्ञात चोर टायर निकालकर फरार हो गए। पूरी रात तलाशने के बावजूद युवक को सुराग तक नहीं मिला। पीड़ित ने सुबह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...