गंगापार, दिसम्बर 12 -- करछना थाना क्षेत्र के सुलमई गांव के पास टोंस नदी से अवैध बालू खनन का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कई ट्रकों पर बालू लदे होने का दावा किया गया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। स्थानीय लोग प्रशासनिक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र के सुलमई गांव के समीप टोंस नदी में अवैध रूप से बालू खनन किए जाने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। आरोप है कि बालू माफिया रात-दिन नदी का लगातार दोहन कर ट्रकों में बालू भरकर ले जा रहे हैं, जबकि मौके पर कोई रोक-टोक नहीं दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि नदी घाट पर एक साथ दर्जनों ट्रक खड़े दिखे, जिन पर तेज़ी से बालू लादने का कार्य हो रहा था। इसी बीच किसी ने प...