गंगापार, नवम्बर 13 -- स्वतंत्र भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज शुक्रवार को करछना में भव्य एकता यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह 10 बजे तहसील मुख्यालय से प्रारंभ होकर जगौती गांव स्थित गेस्ट हाउस में संपन्न होगी। कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक पियूष रंजन निषाद करेंगे। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सेवालाल पटेल ने बताया कि यह यात्रा सरदार पटेल के अखंड भारत और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...