गंगापार, जून 20 -- शुक्रवार की सुबह झमाझम बरसात से करछना तहसील परिसर में पानी भर गया। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं सहित तहसील में आने वाले वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की रात से शुरू हुई बरसात ने तहसील प्रशासन की व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। बारिश का आलम यह है कि करछना तहसील परिसर में पानी भरा है और अधिकारी व फरियादी दफ्तर में नहीं जा पा रहे हैं। यमुनापार के करछना तहसील परिसर में भारी जल जमाव से परेशानी बढ़ गयी है। गुरुवार की रात से शुरू हुई बारिश में ही तहसील कार्यालय में जल-जमाव हो गया। कहने के लिए प्रशासनिक अफसर गांवों को सारी असुविधाओं से दूर कर चकाचक करने की बात करते हैं। लेकिन अपने ही गलियारे में बहता हुआ बारिश का पानी व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। शुक्रवार की शाम को तहसील कार्यालय परिसर का पानी तो धीरे-धीरे कम...