बोकारो, दिसम्बर 12 -- बेरमो। करगली गेट से फुसरो के शहीद निर्मल महतो चौक तक आगामी 14 दिसंबर को चेतावनी मार्च की शुरुआत की जायेगी। इसके साथ ही बेरमो में सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत की जायेगी। विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठन के लोग इसमें शामिल होंगे। झामुमो नेता काशीनाथ केवट, पान बाबू केवट, दीपक महतो, भोलू खान, अनिल रजवार, भाकपा माले नेता भुवनेश्वर केवट, विकास कुमार सिंह, सीपीआइ नेता जवाहर यादव, सीपीएम नेता मनोज पासवान, माले नेता पंचानन मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता तेज प्रताप गिरि, मकसूद आलम, कामेश्वर गिरि आदि ने कहा कि बेरमो कोयलांचल के सौहार्दपूर्ण माहौल को नष्ट करने की तैयारी की जा रही है तथा युवाओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...