लातेहार, फरवरी 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के करकट स्थित दारूल उलूम कादरिया जमाले रजा अंसार नगर में मंगलवार को बाद नमाज़ ईशा जलसा ए दस्तार बंदी का आयोजन किया गया है। जलसे में देश भर से धर्मगुरु शिरकत करेंगे। जलसे में शमिल होने वाले प्रमुख वक्ता पीरे तरीक़त हुज़ूर नसीरे मिल्लत अल्हाज नसीरुद्दीन साहब क़िब्ला और पीरे तरीक़त हुज़ूर अमीने मिल्लत अल्लामा अमीनुलहुदा साहब क़िब्ला, बतौर खतीब हजरत मुफ्ती शमसुद्दीन साहब मकराना, मुफ्ती सुलतान रजा सिवानी साहब क़िब्ला, नक़ीबे सदा बहार हज़रत जामल अख़्तर पलामवी साहब क़िब्ला, बतौर शायर हज़रत ज़िया यजदानी साहब क़िब्ला और हज़रत शम्स तबरेज गिरिडीह समेत कई अन्य उलमाये किराम इस जलसे में शिरक़त करेंगे। बताते चलें के इस जलसे में 19 बच्चे जो हाफिज कुरआन बने हैं। उन्हे पगड़ी पहनाकर सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा। मदरसा ...