मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। करकट नहीं छत वाला छात्रावास खोलने व अन्य मांगों को लेकर एलएस कॉलेज में छात्रों का धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। एलएस कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता, मूलभूत सुविधाओं का अभाव एवं प्राचार्य की हठधर्मिता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की एलएस कॉलेज इकाई आंदोलित है। कॉलेज अध्यक्ष निखिल राज ने कहा कि सरकार पूरे बिहार में छात्रावास बनवा रही है और यहां बना बनाया छात्रावास बंद पड़ा है। 5100 रुपये वार्षिक शुल्क पर करकट वाला छात्रावास खोलने की अधिसूचना जारी की गई है। प्राचार्य का कहना है कि करकट वाला छात्रावास व्यवस्थित नहीं है, उसको व्यवस्थित करने में कुछ दिनों का समय लगेगा। छात्रों ने कहा कि छत वाला छात्रावास व्यवस्थित है, उसको ही इसी शुल्क पर चालू कर द...