बगहा, नवम्बर 18 -- बैरिया,एसं। श्रीनगर थाना क्षेत्र के बैजुआ पंचायत के वार्ड नंबर 4 में गुरुवार की सुबह एक महिला की मौत करंट लगने से हो गई है। महिला सोलर प्लांट के करंट की चपेट में आ गई। जिससे एक 55 वर्षीया महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान वासुदेव साह की पत्नी कुंती देवी के रूप में की गई है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की दोपहर कुंती देवी अपने घर से धान काटने के लिए खेत की ओर जा रही थीं। घर से थोड़ी दूरी पर रास्ते पर एक तार गिरा हुआ था। उसकी चपेट में आ गईं। करंट लगते ही महिला मौके पर गिर पड़ीं और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे की मदद से महिला को तार से अलग किया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तार सोलर प्लांट के कनेक्शन से जुड़ा हुआ था । जो अचानक टूटकर रास्ते पर गिर गया था। ...