कौशाम्बी, मई 29 -- सैनी क्षेत्र के गुलामीपुर निवासी राजू प्रजापति पुत्र जयचंद्र ने डीएफओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव का एक किसान अपने खेत के चारों ओर बल्ली के सहारे विद्युत तार बांधे हुए है। इसमें वह रात को विद्युत सप्लाई चालू कर देता है। जिससे कई मवेशियों की मौत हो चुकी है । आरोप है कि बुधवार को खेत में बंधे विद्युत तार की चपेट में आने से दो वनरोज की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी किसान ने ट्रैक्टर ट्राली के जरिए वनरोज के शवों को नाली में फेंकवा दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ ने सिराथू वन क्षेत्राधिकारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। गुरुवार को वन दरोगा दिलीप कुमार बाजपेई ने गुलामीपुर जाकर मामले की जांच की। वन क्षेत्राधिकारी नीलेश चौरसिया का कहना है कि वनरोज के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद अ...