दरभंगा, जून 24 -- दरभंगा। सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के परसा माधो गांव निवासी छोटे लाल साह के पुत्र राम उदगार साह (15) के बिजली तार की चपेट में आने के बाद इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया। करंट लगने से उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है। इमरजेंसी विभाग में उसका इलाज चल रहा है। परिजन जीवछ साह ने बताया कि राम उद्गार घर से निकला ही था कि बिजली का तार टूटकर सीधे उसके चेहरे पर गिर पड़ा। हादसे में उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...