बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव की घटना फोटो : रहुई मौत-रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव में गुरुवार को रोते-बिलखते मृतक के परिजन। रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आकर रिटायर्ड सिपाही की जान चली गयी। मृतक 70 वर्षीय सत्येन्द्र कुमार सिंह हैं। वे बिहार पुलिस में कार्यरत थे और सेवानिवृत होने के बाद गांव में रहते थे। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। भाई मुनेश्वर सिंह ने बताया कि वे गांव के बाहर खेत में रोपनी का काम देखने जा रहे थे। रास्ते में पहले से ही 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार टूटकर गिरा हुआ है। तार के संपर्क में आकर वे जमीन पर गिर गये। जब तक लोगों को घटना की जानकारी होती, उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का क...