भभुआ, जुलाई 28 -- चांद। थाना क्षेत्र के गेहुआं गांव के एक युवा किसान की मौत हो गई। मृतक 28 वर्षीय जितेंद्र सिंह चांद थाना क्षेत्र के गेहुआं गांव का निवासी था। सोमवार की शाम यह घटना तब हुई जब वह खेत की ओर बिजली तार खींच रहा था। इसी दौरान तार में करंट आ गया, जिससे वह झुलस गया। उसे चांद सीएचसी लाया गया। डॉ. मनीष वर्मा ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी थानाध्क्ष सीबी सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...