बगहा, जुलाई 31 -- शनिचरी । योगापट्टी में बिजली के करंट से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है। वह दोनवार पंचायत के पीपरपाती गांव वार्ड संख्या सात निवासी जमुना सिंह के पुत्र रामायण सिंह 40 वर्ष था। मिली जानकारी के अनुसार रामायण सिंह अपने घर के एक कमरे में पंख लगा रहे थे। उसी दौरान करंट लगने से वे बुरी तरह झुलस गये। इसके बाद जमीन पर गिरे व मौत हो गई। बिजली से बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर गए । जब परिवार के लोगों ने देखा तो शोर करने लगे परिजनों का आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और वद्यिुत की सप्लाई काट दिए । हालांकि उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई थी । फिर भी परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गये । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय मुखिया पति डॉ ...