बहराइच, जून 5 -- तेजवापुर, संवाददाता। एक गांव में गुरूवार सुबह बिजली के बोर्ड में आई गड़बड़ी को दुरूस्त करने के दौरान युवक को करंट लग गया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन फानन में उसे एक निजी क्लीनिक पर ले जाने पर चिकित्सक ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की सात जून को शादी थी। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बौंडी थाने के कौड़हा के मजरे कारीपुरवा बाराबिगहा निवासी ओमकार सिंह(24) को गुरूवार सुबह उस समय करंट लग गया। जब वह बिजली के बोर्ड में आई तकनीकी गड़बड़ी को दुरूस्त कर रहे थे। नंगे तार छू जाने से करंट लगने से वह बेहोश हो गए। इससे घर में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में उसे वाहन पर लादकर परिजन निजी क्लीनिक पर लाए। चिकित्सक ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई भरत सिंह ने बताया कि छ...