बक्सर, मार्च 3 -- कोहराम युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां मृत घोषित किया घटना से पूरे गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव गांव में सोमवार की शाम करंट से एक युवक की मौत हो गई। घटना मुगांव अनुसूचित जाति बस्ती के प्राथमिक विद्यालय के समीप ट्रांसफार्मर के पास हुई। मृतक की पहचान मुगांव गांव निवासी स्व. श्यामनारायण राय के 42 वर्षीय पुत्र झब्बू राय के रूप में हुई है। घटना से गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीण युवक को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि झब्बू अपने काम से ट्रांसफार्मर की ओर गया था। इसी दौरान ट्रांसफार्...