बक्सर, नवम्बर 1 -- मातम ऊपर से गुजर रहे करंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आ गया मरम्मत के दौरान चापाकल का रॉड निकालने की कोशिश में करंट नावानगर, एक संवाददाता। बासुदेवा थाना क्षेत्र के कुलमानपुर गांव में शनिवार की दोपहर बिजली करंट से एक युवक की मौत हो गई। मृतक स्थानीय गांव निवासी कामेश्वर सिंह का पुत्र विकास कुमार (18 वर्ष ) है। घटना उस समय हुई जब युवक अपने घर के पास स्थित नहर किनारे खराब चापाकल की मरम्मत कर रहा था। बताया जाता है कि मरम्मत के दौरान उसने चापाकल का रॉड निकालने की कोशिश की, जो ऊपर से गुजर रहे करंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आ गया। तार छूते ही युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और किसी तरह करंट के संपर्क से युवक को अलग किया। आनन-फानन में उ...