बाराबंकी, नवम्बर 16 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के लाही गांव में रविवार की दोपहर सबमर्सिबल में उतर रहे विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से मां-बेटी सहित तीन लोग झुलस गए। बोर्ड से प्लग निकाल कर तीनों को बचाया गया। घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है। लाही गांव निवासी मोनिका (12) पुत्री स्व. ताराचंद घर में लगे समबरसेबल चलाया। पानी न निकलने पर नल छूते ही वह करंट की चपेट में आ गई। बेटी को बचाने दौड़ी उसकी मां विमला (35) व दादी फूल दुलारी (55) भी करंट की चपेट में आकर झुलस गईं। इसी दौरान पहुंचे परिजनों ने बोर्ड से प्लग निकाल कर तीनों का बचाया। घायलों को सीएचसी हैदगरढ़ में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...