वाराणसी, जून 22 -- मिर्जामुराद। हरपुर गांव में शनिवार देर शाम पावरलूम पर काम कर रही 42 वर्षीय बुनकर संजू देवी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पावरलूम मशीन में काठी मशीन से बाबीन पर तार-बाना भर रही थी। काठी मशीन में करंट प्रवाहित होने लगा। इससे महिला करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगी। पति हेमराज पावरलूम मशीन चला रहे थे। नजर पड़ी तो डंडे से कनेक्शन बंद किया। पत्नी को लेकर वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए। वहां डॉक्टरों ने बुनकर महिला को मृत घोषित कर दिया। संजू देवी को दो बेटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...