गिरडीह, मई 23 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां ब्लॉक मोड़ के पास एक महिला रेखा देवी पति संतोष चौधरी करंट लगने से झुलस गई। आनन फानन में महिला को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त स्थल पर स्थित ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर रेखा देवी अपने मोटर को बंद करने गई थी। लेकिन स्विच बोर्ड में करंट दौड़ने के कारण उसकी चपेट में आ गई व गंभीर रूप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...