गोपालगंज, अगस्त 14 -- विजयीपुर। स्थानीय थाने मुसेहरी में बीते दो अगस्त को 11 हजार वोल्टेज तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी थी। उसका इलाज चल रहा था। लखनऊ में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी। मृतका उक्त गांव निवासी रामनारायण की पत्नी सुनीता देवी थी। वहीं, करंट से हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की शाम में विजयीपुर बाजार में उसका शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया। इस दौरान बिजली कंपनी के विरोध में नारेबाजी की और मुआवजे की मांग की। वहीं जाम के कारण राहगीरों को परेशानी हुई। वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...