साहिबगंज, जुलाई 20 -- कोटालपोखर। श्रीकुंड बाजार का एक बिजली मिस्त्री रविवार की सुबह करंट लगने से मूर्छित हो गया। इसके बाद उसे स्थानीय डॉक्टर के यहां ले जाकर इलाज कराया गया। जानकारी के अनुसार, बिजली मिस्त्री रेहमान शेख (30) अपनी दुकान में एक इंडक्शन चूल्हा रिपेयर कर रहा था। इसी क्रम में उसे जोरदार करंट का झटका लगा और वह कुर्सी से नीचे गिरकर बेहोश हो गया। इलाज के बाद स्थिति में उसकी सुधार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...