बगहा, अक्टूबर 7 -- शनिचरी, एक संवाददाता। योगापट्टी के रूदलपुर गांव स्थित सरेह में विद्युत की सप्लाई चालू करने के दौरान एक प्राइवेट मिस्त्री की मौत करंट लगने से हो गई है ।‌ मृतक के परिजनों ने शव को विद्युत कार्यालय में रख कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस व नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे थे । घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है।‌ मृत मैकेनिक की पहचान थाना क्षेत्र के लछनौता गांव निवासी स्वर्गीय विंध्याचल प्रसाद का पुत्र हीरालाल प्रसाद 32 वर्ष के रूप में हुई है । इस संबंध में कनीय अभियंता जसवीर सिंह ने बताया कि मैं उस मकैनिक को नहीं पहचानता हूं। ...