जौनपुर, जुलाई 5 -- बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के कनकपुर गांव में गुरुवार की सुबह फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि सास गंभीर रूप से झुलस गई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया। कनकपुर गांव निवासी सतिराम गौतम की 32 वर्षीय पत्नी चंद्रकला सुबह घर के कमरे में लगे फर्राटा पंखा को चालू करने गई थी। इसी दौरान पंखे में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गयी। बहू को बचाने के चक्कर में सास जीरा देवी भी करंट की चपेट में आ गई। चंद्रकला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीरा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...