भदोही, नवम्बर 28 -- भदोही, संवाददाता। शहर के मेन रोड चकनाइयत मोहल्ले में बिजली करंट से बंदर की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने संबंधित अफसरों से अनुमति देकर वरुणा नदी किनारे अंतिम संस्कार किया। नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले बंदर बिजली के खंभे एवं तारों के पास बैठा था। करंट लगने से वह झुलस गया। उसका इलाज डाक्टर को बुलाकर कराया गया। इस बीच, शुक्रवार को मौत हो गई। मामले से डीएफओ विकास यादव एवं नगर पालिका परिषद के ईओ धर्मराज सिंह यादव को अवगत कराया गया। अफसरों की अनुमति के बाद मोहल्ले के लेागों की मदद से विधानपूर्वक अंतिम संस्कार वरुणा नदी किनारे धौरहरा गांव के पास किया गया। इस मौके पर अनिल गुप्ता, जय प्रकाश जायसवाल, राजू जायसवाल, लल्ला यादव, शिव शरण यादव, दिनेश उमर वैश्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...