बगहा, अक्टूबर 6 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता । नगर के हरिवाटिका चौक के समीप करंट लगने से एक पेंटर की मौत हो गई जबकि उसके साथ काम कर रहा दूसरा मजदूर घायल हो गया। जख्मी को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार के दोपहर की है। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा पूर्वी करगहिया वार्ड 31 निवासी रामवचन साह के पुत्र सत्यप्रकाश ( 45) था। वहीं दूसरा जख्मी मजदूर अरविंद कुमार (30) का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है। इधर इलाजरत अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक सत्यप्रकाश उसके चचेरे भाई है। दोनों पीओपी का काम करने के लिए सुबह करीब 9 बजे हरिवाटिका चौक स्थित एक मकान में गए हुए थे। इस बीच दोपहर करीब 2 बजे दोनों भाई बिजली की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया। जहां चिकित्सक...