सीतापुर, अगस्त 1 -- अटरिया। सिधौली विद्युत उपकेन्द्र ग्रामीण से पोषित गंधौली फीडर के मुजफ्फरपुर गांव में तीन दिन से बिजली खम्भे में लगे स्टे में करंट आ रहा है। गुरुवार सुबह करंट की चपेट में आकर दो बच्चियाँ व उसका पिता झुलस गए। लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। गुरुवार सुबह यहां के निवासी अनिल सिंह (35) और उनकी दो बेटियां ठेलिया से गोबर लेकर गई थी। उसी दौरान वह तीनों करंट की चपेट में आकर झुलस गये। ग्रामीण निर्भय सिंह ने मामले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी थी, लेकिन कोई कर्मचारी या अधिकारी करंट सही करने नहीं पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...